मनोरंजन
मार्केट में धमाल मचा रहा है ये ट्रांसपैरेंट ट्राउजर, पहनना न पहनना बराबर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Capture-22.jpg)
फैशन डिजाइनर हर सीजन में अपने अनोखे आइडिया के साथ मार्केट में कुछ नया लेकर आते हैं, जिनमें कुछ हिट होते हैं तो कुछ फ्लॉप। कुछ दिनों पहले पेरिस फैशन वीक में दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग देखने को मिला था, जो इतना छोटा था कि किसी के कुछ काम का नहीं था। अब ब्रिटिश फैशन ब्रांड ASOS भी एक ऐसा फैशन लेकर आया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Capture-22.jpg)
ASOS की इस जींस की चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ जोरों से हो रही है। इस जींस के डिजाइन को लेकर यह मार्केट में आते ही छा गई है, लेकिन इसकी कीमत और डिजाइन की वजह से यह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह ट्राउजर ट्रांसपैरेंट है और इसके साइड में पॉकेट्स भी हैं। मॉडल ने इस ट्राउजर को बिकिनी के साथ कैरी किया है। बात करें इस ट्राउजर की कीमत की तो £40 यानि 3,640 रुपए है।हमें तो इस ट्राउजर का डिजाइन कुछ समझ नहीं आया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों के लिए इस ट्राउजर के डिजाइन को समझना थोड़ा मुश्किल लगा, जिस वजह से लोग इसका जमकर मजाक बना रहे हैं।
यूजर्स इस ट्राउजर के अजीब डिजाइन को लेकर कह रहे हैं कि इसे तो पहनना न पहनना बराबर है। एक यूजर ने कमेंट किया- जब वैक्स कराकर अपनी टांगों को एक्सपोज करना हो उसके लिए अच्छा ऑप्शन है।