ईद के मौके पर हो रही है जमकर खरीदारी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
जम्मू कश्मीर : कश्मीर में ईद की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। कुर्बानी के बकरों और भेड़ों के बाजार लोगों से भरे हुए हैं। भीड़ का असर शहर के यातायात पर भी पड़ा है। ईद.उल.अजहा शुक्रवार को मनाई जाएगी।घाटी के अन्य शहरों में भी बाजारों में खरीदारों का हुजूम देखा जा रहा है। श्रीनगर के पुराने हिस्से में स्थित मुख्य बाजार ईदगाह में जम्मू के रजौरी और पुंछ से भी कुर्बानी के जानवर बेचने वाले पहुंचे हैं। इस आशय की भी खबरें हैं कि कुछ बेईमान व्यापारियों ने जानवरों का वजन बढ़ाने के लिए जानवरों को बेकिंग सोडा और अन्य रसायन दिए हैं। लेकिन, खरीदार इन सबसे बेपरवाह खरीदारी में लगे हुए हैं।रेडीमेड कपड़ों और जूते-चप्पल की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। इन दोनों चीजों को बेचने के लिए फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। इससे राहगीरों को दिक्कत हो रही है। सज्जाद अहमद नाम के एक खरीदार ने कहा ऐसा लग रहा है कि दाम की किसी को फिक्र नहीं है। लोग जानवर की गुणवत्ता और सेहत देख रहे हैं। दो दिन पहले एक भेड़ा 50000 रुपये में बिका। लेकिन, महंगाई से लोग परेशान भी दिख रहे हैं। श्रीनगर के सौरा इलाके में एक खरीदार ने कहा पालक १००रुपये किलो बिक रहा है। नदरू (कमल की डंठल) का एक छोटा बंडल 260 रुपये में मिल रहा है। यह तो लूट है। महाराजा बाजार में पटाखों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है