करिअर

तीन हफ्ते तक लगातार सोती रही ये लड़की, झूट गई परीक्षा

ऐसा कई बार होता है कि आप सोते रह जाते हैं तो किसी काम में लेट हो जाते हैं. लेकिन ब्रिटेन में एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की एक-दो घंटे नहीं बल्कि करीब 3 हफ्तों तक सोती रही. इतनी लंबी नींद की वजह से उसके कई अहम काम छूट गए और यहां तक कि वो परीक्षा देने के लिए भी नहीं उठ सकी. यह परीक्षा उसकी यूनिवर्सिटी की अहम परीक्षा थी, जिसमें वो हिस्सा नहीं ले सकी,

हालांकि ऐसा नहीं है कि यह लड़की शौक से इतनी देर सोती है. Rhoda Rodriguez Diaz नाम की इस लड़की को रेयर सिंड्रोम है, जिसकी वजह से उसे काफी नींद आती है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह लड़की एक बार की नैप में भी 21 घंटे तक की नींद लेती है. लोगों का मानना है कि वो आलसी है, जिस वजह से वो सोती रहती हैं. Rhoda अभी सेकेंड ईयर में है और कई बार उन्हें नींद की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अपनी नींद से परेशान Rhoda ने पहले इसका इलाज करवाया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बीते साल सितंबर में उन्हें पता चला था कि वो कोई सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नींद आती है. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि ये एक न्यूरोलॉजी बीमारी है और उम्र के साथ-साथ ये सिंड्रोम का असर कम होता जाता है.

Rhoda का कहना है कि जब मैं सो रही होती हूं, तो जीवन चलता रहता है. वास्तविकता यह है कि जब मैं उठती हूं, तो महसूस होता है कि मैंने अपने जीवन का एक हफ्ता मिस कर दिया. उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थी, तो वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताने में असमर्थ थी.

Related Articles

Back to top button