टेक्नोलॉजी

Huawei ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप P30 और P30 Pro

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे ने पेरिस में एक इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स – Huawei P30 और P30 Pro लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के दौरान हमेशा की तरह कंपनी ने iPhone से कंपेयर किया है. शुरुआत डिस्प्ले के साथ हुई और कंपनी ने कहा कि इस फोन में दिया गया डिस्प्ले iPhone से कम है, इसलिए बेहतर है.

बैटरी को लेकर भी iPhone XS Max और iPhone XS से तुलना की गई. कंपनी ने कहा कि इनसे बेहतर है. खास कर जूम पर फोकस किया गया और नाइट मोड को लेकर भी डेमोंस्ट्रेशन दिया गया. कंपनी ने  iPhone XS Max, Galaxy S10 Plus और Huawei P30 Pro को लेकर डेमोंस्ट्रेशन किया है.

कीमतें

Huawei P30 कीमत – 6GB+128GB मेमोरी 799 यूरो (62,240 रुपये)

Huawei P30 Pro कीमत – 8GB+128GB वेरिएटं – 999 यूरो (लगभग 77,819 रुपये) , 8GB+256GB – 1099 यूरो (लगभग 85,609 रुपये, 8GB+512GB – 1249 यूरो (लगभग 92,294 रुपये)

इस स्मार्टफोन की बिक्री अलग अलग देशों में अप्रैल से शुरू होगी और भारत में भी अप्रैल में ही लॉन्च किया जाएगा. भारत में इनकी कीमत 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है. ऐमेजॉन इंडिया पर इस स्मार्टफोन के लिए नोटिफाई मी का ऑप्शन मिल रहा है.

Huawei P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की क्वॉड एचडी कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है और ये फोन HiSilicon Kirin 980 पर चलता है. इस फोन की खासियत इसमें दिया गया तीन रियर कैमरा भी है. एक कैमरा 40 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो लेंस है. इस कैमरा सेटअप में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटोफोकस का ऑप्शन दिया गया है.

Related Articles

Back to top button