लखनऊस्पोर्ट्स

डिवाइन क्लब को रामजी और मुकेश ने दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रामजी गुप्ता (126 ) के शतक के बाद मुकेश कुमार (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से डिवाइन क्रिकेट अकादमी ने हरीश चंद्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टैंडर्ड क्लब को 162 रन से मात दी। वहीं हिन्दुस्तान फायर ने पैंथर क्रिकेट अकादमी को 40 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
हरीश चंद्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 
आर्यावर्त मैदान पर डिवाइन अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाए। रामजी गुप्ता ( नाबाद 126 रन, 105 गेंद, 7 चौके, 7 छक्के) के धमाकेदार शतक के बाद अमन त्रिपाठी ( 56), अनूराग सिंह (39) ने भी उम्दा पारियां खेली। स्टैंडर्ड क्लब से हरिओम वर्मा ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैंडर्ड क्लब 24.2 ओवर में 113 रन ही बना सका। आई. पाण्डेय ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। डिवाइन अकादमी से मुकेश कुमार ने महज 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए। श्रवण गुप्ता को तीन और रवि गुप्ता को दो विकेट मिले।
अनिकेत हिन्दुस्तान फायर की जीत में चमके
जयपुरिया मैदान पर हिन्दुस्तान फायर ने मैन आफ द मैच अनिकेत सिंह (44 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से पैंथर अकादमी को 40 रन से हराया। हिन्दुस्तान फायर ने निर्धारित 32 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मनीष सिंह (85 रन, 49 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के), अनिकेत सिंह (44) और हर्ष पाल (32) ने उपयोगी पारियां खेली। पैंथर अकादमी से मो. रेहान ने तीन और आशुतोष ने दो विकेट झटके। जवाब में पैंथर अकादमी निर्धारित ओवरों में सात विकेट गंवाकर 166 रन ही बना सकी। आर्यन क्षितिज ( नाबाद 67 रन, 64 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) ने पूरी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हिन्दुस्तान फायर से अनिकेत सिंह ने तीन और आशुतोष वर्मा ने दो विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button