प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। वह रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के डूमी गांव में भाजपा की विजय संकल्प रैली पहुंचे हैं। रैली में पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे से डोगरी में अपना उद्बोधन शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने आतंकवाद सहित कांग्रेस, नेकां और पीडीपी पर जमकर हमला बोला।
चीनी की तरह मीठी है डोगरी भाषा और यहां के लोग
पीएम मोदी ने कहा “मैं बड़े पागां आला आं कि मीगी आज दोआरा मौका लगया कि मी मां वैष्णो देवी दे चरणा बीच मथ्था टेकने दा मौका लगया। मैं बाबा जित्तो जी गी भी चूकीए प्रणाम करना। वीर डोगरो की इस धरती को आपके इस चौकीदार का प्रणाम। मिठ्ठी ए डोगरें दी बोली ते खंड मिठ्ठे लोग डोगरे। चिन्नी की मिठ्ठी डोगरी भाषा है और वैसे ही मिठ्ठे हैं यहां के डोगरे। यह कहावत में तब सुनता था जब मैं संगठन मंत्री के रुप में आपके बीच काम करता था।” उन्होंने डोगरी में कहा कि “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि एक बार फिर से मुझे मां वैष्णो देवी के चरणों में माथा टेकने का अवसर मिला। मैं बाबा जितो जी को भी झुक कर प्रणाम करता हूं। वीर डोगरो की इस धरती को आपके इस चौकीदार का प्रणाम। चीनी की तरह मीठी है डोगरी भाषा है और वैसे ही मिठ्ठे हैं यहां के डोगरे।”
आप कमल का बटन दबाएंगे, उधर आतंकियों में खलबली मच जाएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आप सभी आने वाली 11 अप्रैल को ईवीएम पर कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएंगे तो उसकी आवाज भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में खलबली मचाएगी। सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी।” उन्होंने कहा कि “सीमा पार आतंकियों की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं। डर के साए में जी रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत को दहलाने के लिए सीमा पार से आने वाले आतंकी भी 100 बार सोच रहे हैं।”
मोदी विरोध की जिद में कांग्रेस देश का भला भूल गई
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं हैरान हूं कि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के बीच आखिर कांग्रेस के साथियों को हो क्या गया है? समझ ही नहीं आता कि यह वही सरदार पटेल की कांग्रेस है जिसने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिन रात एक कर दिया था। मुझे समझ नहीं आता की यह वही कांग्रेस है जिसमे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंदुस्तान की कल्पना की थी।” उन्होंने कहा कि “मोदी विरोध की जिद में कांग्रेस को देश का भला दिखना ही बंद हो गया है। पूरा देश एक सुर में बात कर रहा है मगर यह कांग्रेस अलग सुर में बोल रही है।”