विपक्ष का गणित फेल, 300 प्लस सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी एनडीए : मोदी
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के धमाकेदार वापसी की उम्मीद जताई है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में एनडीए 300 से ज्यादा सीटें लेकर फिर से केंद्र की सत्ता आएगा.’ उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का गुणा-गणित फेल हो गया है. जनता ने 30 साल बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी है. जनमानस अब देश को अस्थिरता की ओर ले जाना नहीं चाहता है. 2019 के चुनाव में मेरे सामने किसी का आना संभव नहीं है. 2024 में मोदी के खिलाफ कोई भी मैदान में हो सकता है.पीएम मोदी ने ये बातें ‘रिपब्लिक भारत’ को दिए गए एक इंटरव्यू में कही. एक सवाल के जवाब में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने चुनाव के दौरान वादा कर नौजवानों को लूटा है. नेहरू जी भी गरीबी की बात करते थे, इंदिरा जी भी गरीबी की बात करती थीं, राजीव जी भी गरीबी की बात करते थे, सोनिया जी भी गरीबी की बात करती थीं, और अब इनकी पांचवीं पीढ़ी भी गरीबी की बात कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने वाले, मीडिया पर पाबंदी लगाने वाले और आपातकाल लगाने वाले लोग कृपया मुझे ज्ञान न दें.’पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन का गणित नहीं चलेगा. नामांकन के बाद विपक्ष और बिखरेगा. मेरा मानना है कि देश सहमति के आधार पर चलता है. 2019 में सरकार बनाने के बाद हम विरोधी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे. मोदी ने रोजगार को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये पार्टी नौकरियों को लेकर बस भ्रम और झूठ फैला रही है. जो लोग ईपीएफ भर रहे हैं, वो बिना जॉब के हैं? जो लोग सड़क बना रहे हैं, क्यों इससे उन्हें रोजगार नहीं मिलता? कांग्रेस बिना आंकड़ों के भ्रम का जाल फैला रही है. पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को विपक्ष के सबूत मांगे जाने और इसे साजिश करार देने के सवाल पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, विपक्ष बालाकोट स्ट्राइक को इमरान खान के साथ मैच फिक्सिंग बताता है. ऐसे सवालों के जवाब वही लोग दे सकते हैं जो इसके आदि होते हैं. इस देश का कोई व्यक्ति नरेंद्र मोदी के देशभक्ति पर शक नहीं कर सकता है. मेरा जीवन बोलता है मुझे शब्दों से बोलने की जरूरत नहीं है.