टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीति
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बिहार में कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर (सुरक्षित) से डॉ अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी और सासाराम (सुरक्षित) से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
पटना : 11 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। सीट बंटवारे को लेकर बिहार महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। महागठबंधन में आपस में लोकसभा सीटें बांट ली है। बेगूसराय से तनवीर हसन, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, सीवान से बीना साहिब, महाराजगंज से रणधीर सिंह जी, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राय, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ी से अर्जुन राय को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया है।