प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार 25 मार्च को आंसर शीट का मूल्यांकन खत्म कर लिया है। सीबीएसई बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड भी इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम समय से पहले जारी करेगा। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 10th-12th अगले महीने 20 अप्रैल या इससे पहले जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि आंसर शीट का मूल्यांकन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2019 थी लेकिन होली का हफ्ता और छुट्टियां होने के कारण इसे बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया।
25 मार्च तक सभी आंसर शीट का मूल्यांकन हो गया है। हालांकि मूल्यांकन के बाद भी रिजल्ट घोषित करने में समय लगता है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10-15 दिनों बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है और इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की सचिव नीना गुप्ता ने सभी जिलों के इंस्पेक्टर्स को 25 मार्च तक मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश भेजा है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है और 3 करोड़ से ज्यादा आंसर शीट का मूल्यांकन किया जाना है।
25 मार्च से पहले 95 फीसदी शीट्स का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। यूपी बोर्ड ने 28 फरवरी से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू की थी। कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन किया गया है इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है। इसके लिए यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा की आंसरशीट और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की आंसर शीट चेक करने के लिए लगाया गया था।