टेक्नोलॉजीलखनऊ

आॅनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिये भ्रष्टाचार पर प्रहार : अब पैन कार्ड की तरह दिखेगा डीएल स्मार्ट कार्ड

  • उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग केंद्रीकृत डीएल प्रिंटिंग व्यवस्था शुरू करने वाला देश का पहला विभाग

लखनऊ : परिवहन विभाग की नई हाईटेक व्यवस्था के तहत अब आसमानी रंग के पैन कार्ड की तरह डीएल स्मार्ट कार्ड भी दिखेगा। राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, नोएडा व हरदोई के आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों से जारी होने वाले डीएल स्मार्ट कार्ड व्यवस्था को रोककर इसे सीधे परिवहन विभाग की केंद्रीकृत प्रणाली से लिंक कर दिया गया है। ऐसे में जो भी डीएल इन कार्यालयों के लिए आवेदन किये जायेंगे, उसकी बॉयामीट्रिक से लेकर कम्प्यूटर परीक्षा और डीएल अप्रूवल तो यहां के ही संबंधित अधिकारी करेंगे। लेकिन अंतत: डीएल स्मार्ट कार्ड की फाइनल प्रिंटिंग और संबंधित पते पर पोस्ट सीधे परिवहन विभाग मुख्यालय से किये जायेंगे। शनिवार को बाराबंकी व नोएडा के करीब 200-250 डीएल स्मार्ट कार्ड का डाटा मुख्यालय आया और इसे संबंधित पते पर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई। बता दें कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के तहत अक्टूबर 2019 से देश के सभी राज्यों से जारी होने वाले डीएल स्मार्ट कार्ड व्यवस्था को सेंट्रलाइज्ड करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मगर इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए यूपी के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस नयी व्यवस्था को अभी से ही अपने कार्यप्रणाली में अपना लिया। वहीं इस सिस्टम से जुडेÞ परिवहन मुख्यालय पर आरटीओ आईटी सेल संजय नाथ झा के अनुसार एक कॉल सेंटर भी तैयार किया जा रहा है जिससे आवेदकों को यह पता लग सकेगा कि उनके डीएल का पोस्टल स्टेटस क्या है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे वेब टैÑकिंग के जरिये भी आवेदक आॅन डीएल के पोस्टल स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उनके मुताबिक सोमवार से उक्त कार्यालयों के आॅनलाइन डीएल का पूरा डाटा मुख्यालय आना शुरू हो जायेगा और जिसकी सेंट्रलाइज्ड फीडिंग भी शुरू कर दी जायेगी। यह भी बताया कि जल्द ही मुख्यालय स्तर पर इस कार्य के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जायेगा जिस पर आवेदक सही समय पर डीएल नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
केंद्रीकृत व्यवस्था से लाभ
-डीएल के साथ लगने वाले लिफाफे के खर्च से मिलेगी मुक्ति।
-डाकघरों में नहीं करनी होगी बेवजह पूछताछ।
-अधिकारियों पर हाथों-हाथ डीएल प्रिंटिंग कराने का नहीं होगा दबाव।
-तय समय और सही पते पर पहुंचेंगे डीएल स्मार्ट कार्ड। 

Related Articles

Back to top button