IPL-12: धोनी को रहाणे ने दिया बड़ा चैलेंज, चेन्नई लगा पाएगी जीत की हैट्रिक
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला करेगी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस आईपीएल मैच के दौरान सभी की निगाहें पिच पर टिकी रहेंगी. उद्घाटन मैच के बाद इस पिच की काफी आलोचना हुई थी. मौजूदा आईपीएल का 12वां मैच रात 8 बजे शुरू होगा.
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 70 रनों पर आउट हो गई थी और चेन्नई भी 18वें ओवर में जाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर पाई थी. पिच बेहद धीमा खेल रही थी और उसकी दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आलोचना की थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच रविवार को कैसा व्यवहार करती है.
इस बीच चेन्नई की टीम ने लगातार दो जीत से सत्र की शुरुआत की है और वह अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. RCB को हराने के बाद उसने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था.
चेन्नई को अंतिम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करने के लिए जाना जाता है और यह देखना होगा कि वह फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरती है या नहीं. अगर वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करती है, तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा.
सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज ऐसा खेल नहीं दिखा पाए. दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान धोनी अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. अनुभवी हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और वे अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
जहां तक राजस्थान का सवाल है, तो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उसने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं. अगर उसे चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर हराना है, तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करीबी मैच में हार झेलनी पड़ी थी. यह वही मैच था जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ किया था. इसके बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में हार झेलनी पड़ी थी.
संजू सैमसन ने नाबाद 102 रन बनाए, लेकिन रॉयल्स 198 रनों का स्कोर बचाव करने में नाकाम रहा. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश होंगे, लेकिन उनके गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है.
टीमें इस प्रकार हैं –
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीशन (विकेटकीपर).
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, एश्टन टर्नर, ईश सोढ़ी, ओशेन थॉमस, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, शुभम रंजन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, सुधेशान मिधुन, जयदेव उनादकट , प्रशांत चोपड़ा, महिपाल लोमरोर, आर्यमन बिड़ला, रियान पराग, धवल कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, वरुण आरोन, शशांक सिंह, मनन वोहरा, राहुल त्रिपाठी.