अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया के लिए दिया निवेश का न्यौता

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
pm-s_650_092515104253न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के दौरान भारत में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्र‍ित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में उद्योग जगत की हस्त‍ियों के साथ बैठक की। मोदी ने गत गुरुवार को वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक अहम बैठक में भाग लिया। बैठक में भारत में निवेश करने को इच्छुक टॉप CEO शामिल रहे। इस गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों में जे.पी. मॉर्गन के जैमी डिमॉन और एआईजी इंश्योरेंस के पीटर हैनकॉक जैसी कारोबारी हस्ती शामिल हैं, इसमें शामिल होने वाले अन्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल हैं- ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए, केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर। वॉल स्ट्रीट के टॉप CEO ने भारत में स्टार्ट अप्स (शुरुआत करने वाली कंपनियों) में निवेश की इच्छा जताई है।पीएम मोदी ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की तर्ज पर स्टार्ट अप्स को एक नया नाम ‘व्यक्तिगत क्षेत्र’ दिया है। PMO के बयान में कहा गया कि कई मुख्य कार्यकारियों ने भारत के स्टार्ट अप क्षेत्र के प्रति काफी रुचि दिखाई। उन्होंने उद्यमों व नवोन्मेषी स्टार्ट अप्स में निवेश की मंशा जताई है। अमेरिकी मुख्य कार्यकारियों ने प्रधानमंत्री द्वारा भारत में कारोबार में सुगमता के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने बुनियादी ढांचा विकास और डिजिटल इंडिया पहल का भी स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button