फीचर्डराष्ट्रीय

खेत में मैचिंग शिफॉन साड़ी पहनकर गेहूं काटने गई हेमा मालिनी

नामचीन बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 2019 लोकसभा चुनाव में फिर से मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने 31 मार्च को अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया. वोट के लिए सजी-धजी हेमा मालिनी खेतों में जा पहुंची और फसल काटते हुए फोटो भी खिंचाई. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने पर हेमा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

हेमा मालिनी ने खुद चार फोटोज ट्वीट करके लिखा- ‘आज मैंने गोवर्धन क्षेत्र से लोकसभा कैंपेन शुरू किया. खेत में काम कर रही महिलाओं से बात करने का मौका मिला. पहले दिन के चुनावी कैंपेन की कुछ फोटोज आपके लिए.’ मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी की खेतों में फसल काटती फोटोज पर 12 घंटे में ही करीब एक हजार लोगों ने कमेन्ट किया. कई फैन्स ने उन्हें फिर से जीतने की दुआ दी तो कई लोगों ने उन पर स्टंट करने का आरोप लगाया.

फेसबुक पर अंबरीश कुमार ने लिखा- ‘पता नहीं कितने लोगों ने खेत खलिहान देखा है, अगर नहीं देखा है तो देखे कैसे उलटे पल्ले की शिफान साड़ी में फसल काटी जाती हैं, घूंघट पुराने जमाने की बात हो गई, वैसे भी जिसने राजकपूर की बनाई फिल्म सपनों का सौदागर देखी होगी उन्होंने ड्रीम गर्ल के हाथ में छुरी भी देखी होगी, अब वे दरांती से काम करती हैं.’

ट्विटर यूजर @AnilKhaitan2 ने लिखा कि यह काफी अच्छी शुरुआत है, लेकिन 5 साल तक लगातार होना चाहिए, तभी विकास होगा. @hinduteva ने लिखा- बसंती फंस गई इलेक्शन में गेहूं काटने के लिए. @explorediary ने लिखा- अच्छी फोटोशूट है, हां? फोटोग्राफर ने उनके लुक और बैकग्राउंड के साथ न्याय किया है. अच्छी लाइट और सही फिल्टर इस्तेमाल किए गए हैं. @amit00111 ने लिखा कि क्या हालत हो गई चुनाव के चलते.

@ShirishK21 ने लिखा- कोई बताएगा, बतौर एमपी उन्होंने 5 साल में क्या योगदान किया है? @sonu_kaliraman ने लिखा- बस पगली रुलायेगी क्या, जा आराम कर थक गई होगी, मैं तो कहता हूं अब तू घर ही रह. @iyadavdushyant ने लिखा- साड़ी रंग अच्छी तरह खेत से मैच करता है. @amankhan9161 ने लिखा- अब भी एक्टिंग कर रही हैं हेमा जी. ये सब अब नहीं चलता है. 1970-1980 में चलता था. अब लोग काम देखते हैं. आप उनके लिए काम कराइए, उनके बीच जाइए, लोग आपको पलकों पर बैठाएंगे.

@YakubJames ने लिखा- कोई भी मूर्ख नहीं बनेगा मैडम. आपने मथुरा-वृंदावन के लिए कुछ नहीं किया है. असल में सिविक फैसिलिटी बीते सालों में खराब ही हुई हैं. दिलिप मंडल ने हेमा की फोटो पर कमेन्ट किया- ‘लगता है कि यूपी में गठबंधन बहुत जानलेवा हो गया है. मथुरा राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से वाली सीट है. वैसे रबी की फसलें तो आपके खेतों में भी तैयार हो रही होंगी. कटवानी है तो बताइए.’

Related Articles

Back to top button