8 से 11 तक होगा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण : अखिलेश तिवारी
- निरीक्षण करते डीएम अखिलेश तिवारी।
- जिलाधिकारी ने किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण, मातहतों को दिये दिशा निर्देश ।
सीतापुर। मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 8 से 11 अप्रैल तक स्थानीय सीतापुर शिक्षा संस्थान रस्यौरा में दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक मतदान पार्टी के पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्रभावी ढंग से गुणवत्तापूर्ण ढंग से दिया जाये और प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो, इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश तिवारी ने आज प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीतापुर शिक्षा संस्थान में जिन कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाना है। एक-एक कक्ष का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिये उनके लिये पेयजल, बैठने की व्यवस्था, पंखा, लाईट, उनके वाहनों की समुचित पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर प्रभारी प्रशिक्षण उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि प्रतिदिन दो पाली में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 9.30 बजे से दोहपर 12.30 बजे तक होगा तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक होगा।
जिलाधिकारी ने इससे पूर्व मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल आरएमपी डिग्री कालेज पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कालेज के मैदान में विधानसभावार मतदान पार्टियों के लिये पण्डाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पण्डाल में मतदान कार्मिकों की संख्या के अनुसार उनके बैठने की व्यवस्था की जाये। मैदान परिसर में पास ही मतदान कार्मिकों को वाहन खड़ा करने के लिये पार्किंग की व्यवस्था की जाये जिससे वह अपने वाहन खड़े कर सकें। मैदान में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाये। मेन गेट पर काउण्टरों के लिये दिशा सूचक चिन्ह लगा दिये जाये ताकि मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही मतदान कार्मिकों को अपने क्षेत्र के पण्डाल का पता चल जाये। उन्होंने लाउडस्पीकर की भी समुचित व्यवस्था करने तथा पूरे मैदान की सफाई करानें व पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डे भी उपस्थित रहे।