फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी: इस बड़े मंत्री के यहां छापे में मिले इतने नोट, देखकर उड़ जाएंगे होश

लोकसभा चुनाव 2019 के बढ़ते स‍ियासी पारे के बीच ऐसे धनकुबेर भी सामने आ रहे हैं ज‍िनके पास लाखों नहीं बल्क‍ि करोड़ों का कैश बरामद हो रहा है. ऐसा ही एक वाकया तम‍िलनाडु के चेन्नई में कुछ द‍िनों पहले सामने आया था जब एक धनकुबेर मंत्री के यहां छापे में 15 करोड़ रुपये कैश म‍िला था. इसी कड़ी में सोमवार को इसी मंत्री के करीबी डीएमके नेता के सीमेंट गोदाम में छापा पड़ा तो वहां भी करंसी ही करंसी बरामद हुई.

इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट ने तमिलनाडु सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री और एआईएडीएमके नेता एसपी वेलुमण‍ि के घर पर प‍िछले हफ्ते छापा मारा था ज‍िसमें 15 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए. इस छापे के फोटो अभी सामने आए हैं. ये सारे नोट वेलुमण‍ि के चेन्नई के घर में म‍िले थे.

इसके बाद इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट को सूचना म‍िली थी क‍ि चुनाव में पैसे बांटने के ल‍िए भारी मात्रा में बक्सों में पैसे जमा करके रखे हुए हैं. इसी सूचना का इन्वेस्ट‍िगेशन करते हुए इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट ने पांच द‍िन पहले वेलुमण‍ि के करीबी डीएमके नेता दुरई मुरुगन के गोदाम में छापा मारा तो वहां ड‍िब्बों में भरकर करंसी ही करंसी नजर आई. ये छापा दुरई मुरुगन के वेलूर में एक सीमेंट गोदाम में मारा गया जहां बोर‍ियों और ड‍िब्बों में कैश भरकर रखा गया था.

ये माना जा रहा है क‍ि डीएम के नेता दुरई मुरुगन के किंग्स कॉलेज से ये पैसे यहां पहुंचाए गए थे. पैसों को बोरी और बक्सों में भरकर रखा गया था. फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कैश की गिनती करने में जुटा हुआ है. ड‍िपार्टमेंट ने ये रकम 29-30 मार्च की रात को छापेमारी के दौरान पकड़ी थी. डीएमके नेता और व‍िपक्ष के उपनेता दुरई मुरुगन ने इनकम टैक्स की इस कार्यवाही को राजनीत‍ि से प्रेर‍ित बताया है. उसका कहना है चुनावों के दौरान परेशान करने के ल‍िए ऐसी कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Back to top button