स्पोर्ट्स

पर्पल कैप पर चहल का अधिकार, फिर भी हैं नाखुश

आइपीएल के 12वें सीजन में बैंगलोर भले ही जीत के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन टीम के अहम गेंदबाज युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। राजस्थान रॉल्यस (RR) के खिलाफ खेलते हुए भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इस लेग स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी की। चहल में चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट झटके। इस मैच में मिले दो विकेट के बाद चहल के कुल विकट की संख्या आठ हो गई है। इसके साथ पर्पल कैप उन्हीं के सिर पर है। पर्पल कैप पर कब्जे के बाद भी चहल नाखुश हैं। चहल का कहना है कि पर्पल कैप भले ही उनके पास है लेकिन फिर भी उनकी टीम लगातार हार रही है।

चहल ने पर्पल कैप हासिल करने के बाद कहा, ‘टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करना एक शानदार एहसास है, लेकिन हम फिर भी मैच नहीं जीत पाए हैं। बतौर लेग स्पिनर आपके पास दूसरे गेंदबाजों के अपेक्षा ज्यादा विविधता होती है। हम सपाट पिचों पर भी टर्न हासिल कर लेते हैं।’

ऐसे करते हैं बल्लेबाजों को परेशान

चहल ने बताया कि वह कैसे विकेट हासिल करते हैं। चहल ने कहा, ‘मैं बल्लेबाज के दिमाग को दुविधा में डाल देते हूं। टीम भले ही लगातार चार मैच हार चुकी हो, लेकिन अभी दस मैच खेलना बाकि है। हमारे पास कमबैक करना का मौका है बस हमें सकारात्मक सोचने की जरूरत है।

बैंगलोर की चौथी हार

बता दें कि मंगलवार को जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान ने बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। यह बैंगलोर की लगातार चौथी हार है। अभी इस आइपीएल में बैंगलोर को दस मैच और खेलने है। फैंस को टीम से अब भी वापसी की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button