

संदीप पाण्डेय (47), अक्षय सिंह (नाबाद 34) और सुनील भारद्वाज (26) ने टीम को मजबूती दी। अवध स्काई अकादमी से नादिर कमर और अनुज कुमार सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। सुनील वर्मा को दो विकेट मिले। जवाब में अवध स्काई अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। आस्का से सलमान अली, सुमित शर्मा और संदीप पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाए।