उत्तराखंड

शादी के 137 दिन, और फिर पंखे से लटकती मिली किरण की लाश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
kiranदेहरादून: किरण ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी नई जिंदगी का अंत इस तरह होगा। जो सपने सजाकर वो अपने पति के घर में आई थी, उनकी जगह उसे मौत को गले लगाना पड़ेगा। दरअसल, देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार निवासी और सेंट्रल बैंक में कर्मचारी रोबिन जोशी की शादी इसी साल 8 मई को हिमाचल के सिरमौर निवासी किरण जोशी के साथ हुई थी।पेशे से पत्रकार रही किरण शादी के 137 दिन मुश्किल से कट पाए और शुक्रवार को उसका शव पंखे से लटकता मिला। किरण के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण किरण की हत्या की गई है। पुलिस ने किरण के पति, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किरण की मौत की खबर मिलते ही उसके भाई राम स्वरूप समेत सैकड़ों लोगों ने शनिवार को थाने में हंगामा किया। पोस्टमार्टम के बाद किरण का शव परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ डालनवाला अरुण पांडेय ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किरण शादी से पहले शिमला में रिपोर्टर थी।

Related Articles

Back to top button