सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार
-
पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज़ में होगी और देरी
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था.पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की अपील की गई थी.सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी की बायोपिक को कई पार्टियां आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं. हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट एवं बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज डेट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. चुनाव आयोग से भी इस फिल्म की शिकायत की गई थी. हालांकि, बुधवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए काह कि उसे मोदी की बायोपिक से कोई आपत्ति नहीं है. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान फिल्म रिलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.