अपराधदिल्ली

61 साल की महिला के साथ मारपीट के बाद रेप, पार्क में बेहोशी की हालत में मिली

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके के लाजपत नगर में मेट्रो स्टेशन के पास एमसीडी के एक पार्क में 61 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम सुधीर सबिता बताया जा रहा है जो कि पास के ही एक रेस्तरां में काम करता है. वह अपने बड़े भाई के साथ पास ही के इलाके में घर लेकर रह रहा था. पुलिस को हादसे के बारे में बुधवार को तब मालूम पड़ा जब उसी इलाके के लोगों ने सुबह पीसीआर पर फोन कर बताया कि पार्क में 61 साल की पीडि़त महिला अस्त-व्यस्त कपड़ों में मिली हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तुंरत महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया. महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. उनकी हालत फिलहाल नाज़ुक है. पीडि़त बुजुर्ग महिला की पहचान हो चुकी है. वह अपनी बड़ी बहन के साथ कैलाश कॉलोनी में रहती हैं. वह मंगलवार की रात को पार्क में गई थीं जहां ये घटना हुई. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की 7 सेकंड की फुटेज में आरोपी भागता हुआ दिखा था, हालांकि इसमें आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.

Related Articles

Back to top button