दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कथित रहस्यमय विदेश दौरों पर अपनी चुप्पी तोडी है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अमेरिका के एस्पेन शहर में एक कांफ्रेंस में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 दिनों के विदेश दौरे के शुरुआती दिन से ही राहुल गांधी के बाहर जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रहार झेल रही कांग्रेस को एक नई तस्वीर से सहारा मिला है। ये तस्वीर है राहुल गांधी की है जो एक कांफ्रेंस में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है।गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को कांग्रेस ने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव के दबाव में विदेश दौरे पर भेजा है, ताकि स्वदेश में उनकी मौजूदगी का महागंठबंधन पर नाकारात्मक असर नहीं पडे। भाजपा के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने सफाई दी थी और बताया था कि वे अमेरिका के एस्पेन में एक कान्फ्रेंस में शामिल होने गए हैं। कांग्रेस के इस दावे को बाद में बीजेपी ने यह कह कर खारिज कर दिया कि कांग्रेस जिस कान्फ्रेंस की बात कह रही है, वह तो तीन चार महीने पहले हो गया।