CSK के गेंदबाज की इस हरकत पर गुस्सा हुए ‘कैप्टन कूल’
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर हमेशा शांत नजर आते हैं. बहुत कम ही ऐसा होता है जब धोनी के चेहरे पर गुस्सा नजर आए. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी दर्शकों ने उनके धैर्य को देखा है. लेकिन, शनिवार को खेले गए आईपीएल के एक मैच में धोनी मैदान पर गुस्से में दिखे.
आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शनिवार को हुए मैच में कप्तान धोनी अपने गेंदबाज दीपक चाहर पर बरसते नजर आए. दरअसल, पंजाब की टीम 18 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी. उन्हें चेन्नई को हराने के लिए 12 गेंद में 39 रन की जरूरत थी और मैदान पर आईपीएल के 2 विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान और डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे.
इस दौरान धोनी ने 19वां ओवर फेंकने के लिए गेंद दीपक चाहर के हाथ में थमाई. दीपक ने पहली गेंद बीमर डाली और वो नो बॉल हो गई. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद भी बीमर डाली और उसे भी अंपायर ने नो बॉल करार दिया. जिसके बाद धोनी को गुस्सा आ गया. धोनी गेंदबाज दीपक के पास आए और उन्हें कुछ कहते दिखे. हालांकि, कैमरे में आवाज रिकॉर्ड नहीं हो पाई. लेकिन उनके तेवर गुस्से वाले थे.
रिप्ले में देखा गया कि धोनी चाहर को कुछ सलाह दे रहे थे, लेकिन उनका स्वभाव चिड़चिड़ापन वाला था. धोनी और दीपक के बातचीत वाले पल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दीपक ने इस ओवर में 8 गेंद डाली और कुल 13 रन दिए. वहीं, उन्होंने पूरे मैच में 4 ओवर डाले जिसमें 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई एक बार फिर प्वॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 138 रनों तक ही सीमित कर दिया.