

खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस एकेडमी के कोर्ट पर संपन्न लीग में बालिका अंडर-10 के फाइनल में आइरा ने अरूधंती सिंह डागर को 4-2 से मात देकर चेैंपियन बनी।
बालक अंडर-8 के फाइनल में अंश नारायण अग्रवाल ने आयुष बंसल को 6-2 से मात देकर खिताब जीता। वहीं मिस्बाह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका अंडर-8 के फाइनल में सिद्धि ने श्री प्रिया को 6-3 से मात देकर खिताब जीता।
इस लीग में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में एलपीजी टेनिस एकेडमी के निदेशक व मुख्य कोच प्रतीक त्यागी ने पुरस्कार वितरित किए।