लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शुभम पाल (103) के शतकीय प्रहार के बाद धारदार गेंदबाजी से आस्का हास्टल ने प्रथम श्री हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत क्लब को 138 रन के भारी अंतर से रौंद दिया।
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर आस्का हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। शुभम पाल (103 रन, 108 गेंद, 19 चौके, एक छक्का) ने शतक जड़ा जबकि कुशल विद्या और आयुष तिवारी ने 23-23 रन बनाए। भारत क्लब से गौरव तिवारी व आशुतोष कुमार यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में भारत क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.1 ओवर में 72 रन ही बना सका। आयुष मिश्रा (20) ने सर्वाधिक रन बनाए। आस्का हास्टल से अर्जुन यादव ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। कमलेंद्र राजपूत ने तीन और मनमथ ए.तिवारी ने दो विकेट लिए।
लाइफ केयर की जीत में शुभम का पंजा
टूर्नामेंट के पार्थ रिपब्लिक मैदान पर हुए मैच में लाइफ केयर ने मैन ऑफ द मैच शुभम मिश्रा (33 रन, पांच विकेट) के कमाल से पार्थ क्रिकेट अकादमी को 49 रन से मात दी। लाइफ केयर ने 39.2 ओवर में 214 रन बनाए। टीम से आकाश उपाध्याय (57), अंकित पाल (40) और शुभम मिश्रा (33) ने उम्दा पारियां खेली। जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.4 ओवर में 165 रन ही बना सका। टीम से आदित्य चौहान (नाबाद 49), आदित्य यादव (35) और करन मिश्रा (34) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लाइफ केयर से शुभम मिश्रा ने 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए।