स्पोर्ट्स
दीपा दामोदरन ने बचाया जेके रैली टू द वैली का खिताब
मुम्बई। अनुभवी महिला चालक दीपा दामोदरन ने अपनी टीएसडी क्वीन की ख्याति का अनुसार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर महिला रैली टू द वैली का खिताब अपने नाम कर लिया. उनकी नैवीगेटर प्रियंका विदेश ने उनकी अच्छी मदद की. दीपा ने तीन पेनाल्टी अंक बचाए और खिताब अपने नाम कर 1,00,000 रु का नगद पुरस्कार भी अपनी जेब में डाला. वैसे, रैली के शुरू होने से पहले ही इसने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए थे और विश्व कप में महिलाओं द्वारा महिलाओं की सबसे बड़ी रैलियों में से एक बन गई थी.
इस इवेंट की रूपरेखा, रणनीति सभी महिलाओं ने तैयार की है. इस रैली में 600 महिलाओ ने हिस्सा लिया. रैली की शुरुआत वार्ली से हुई इसके बाद रैली ने शहर के कई अहम स्थानों को पार किया जिसमें सेंचुरी बाजार, सिद्दी विनायक मंदिर, शिवाजी पार्क, दादर प्लाजा, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वाशी से होते हुए एम्बे वैली पहुंचीं. इस रैली में प्रद्न्या चावारकर (पारुल शाह के साथ) और विनिशा सावंत (अयोश्मिता बिस्बास) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. दोनों के हिस्से क्रमश: पांच और छह पेनाल्टी अंक आए.
रैली टू द वैली के लिए 600 से अधिक महिलाओं ने अपनी कारों को सजाया. कारों की संख्या 130 थी और फिर आयोजन के हिसाब से खुद के लिबास तय किए और उत्साहपूर्वक आयोजन स्थल पर पहुंचे. महिलाओं ने अपनी तरह से इस रैली का जश्न मनाया लेकिन इस साल का थीम देशभक्ति था और इस कारण सभी देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आईं. इसी को देखते हुए कई महिलाओं ने सैनिकों की पोशाक पहनी और देश के समर्थन में नारों के साथ रैली में शिरकत की. वही चार महिलाओं की टीम-एअर फोर्स पायलट की पोशाक में नजर आईं. इन सबके के लिए सबसे अधिक तालियां बजीं जबकि कुछ ने अपनी कारों को सैन्य वाहनों का रूप देकर लोगों की वाहवाही बटोरी. इस बारे में जेके मोटरस्पोटर्स के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि मोटरस्पोटर्स में जो लोग शामिल हैं उनके लिए महिलाओं को इसमें देखना और इस शो को आयोजित कराते देखना गर्व की बात है.
परिणाम :
1. दीपा दामोदरन और प्रियंका विदेश
2. प्रज्ञा चावरकर और पारुल शाह
3. विनीशा सावंत और आयुष्मिता बिस्वास