हाइक ने शुरू किया हिंदी न्यूज फीड
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली। भारती तथा सॉफ्टबैंक के संयुक्त उपक्रम इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘हाइक’ ने सोमवार को अपने एप में हिंदी न्यूज फीड की शुरुआत की। हाइक ने यह कदम एप पर अंग्रेजी की खबरों के लिए प्रति सप्ताह 1० करोड़ हिट आने के बाद उठाया। इस नए फीड के माध्यम से उपयोगकर्ता हिंदी में खेल, मनोरंजन, राजनीति, प्रौद्योगिकी व अन्य श्रेणियों से जुड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं।हाइक के संस्थापक केविन भारती मित्तल ने कहा, ‘‘हमने अपने एप पर उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों का सही तरीके से अध्ययन किया और हम इस बात से खुश हैं कि हमारे उपयोगकर्ता अब हिंदी खबरों से भी रूबरू हो सकते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘उपयोगकर्ता एक बटन दबाकर हिंदी या अंग्रेजी की खबर का चयन कर सकते हैं।’’इंस्टैंट मैसेजिंग साइट हाइक के वर्तमान में 15 लाख उपयोगकर्ता हैं। कंपनी के मुताबिक, देश में उपयोगकर्ताओं में वृद्धि के लिए वह अपने एप पर जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी न्यूज फीड की शुरुआत करेगी।वर्तमान में हाइक के 3.5 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। वहीं अन्य मशहूर प्रतिद्वंद्वी जैसे व्हाट्सअप तथा वाइबर के क्रमश: 9० करोड़ व चार करोड़ उपयोगकर्ता हैं।