ज्योतिष डेस्क : चैत्र नवरात्रि में नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था रामनवमी पर भगवान श्रीराम की अपने जन्म लग्नानुसार आराधना करने का अत्यधिक लाभ मिलता है। विशेषकर रामनवमी के दिन 12 बजे भगवान श्रीरामजी की आराधना करना चाहिए—
मेष लग्न : ॐ श्रीमंते नम:।
वृषभ लग्न : ॐ जैत्राय नम:।
मिथुन लग्न : ॐ दांताय नम:।
कर्क लग्न : ॐ सत्यव्रताय नम:।
सिंह लग्न : ॐ धन्वीने नम:।
कन्या लग्न : ॐ वेदांतसाराय नम:।
तुला लग्न : ॐ राजेन्द्राय नम:।
वृश्चिक लग्न : ॐ रघुपुंगवाय नम:।
धनु लग्न : ॐ वाग्मिने नम:।
मकर लग्न : ॐ खरध्वांसिने नम:।
कुंभ लग्न : ॐ सत्यवाचे नम:।
मीन लग्न : ॐ जीत मित्राय नम:।