टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय
चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने आज अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव आयोग ने सात राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की 51 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की। इन सीटों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है और मतदान छह मई को होगा। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर मतदान होगा। इनमें अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा भी शामिल है क्योंकि सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट के चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं।