टॉप न्यूज़फीचर्ड

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, कई जगह झड़पें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

pokनई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। भारी तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग बुनियादी हक दिए जाने की मांग करते नजर आ रहे हैं। कई इलाकों में भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद तनाव का माहौल है। प्रदर्शनकारी आजादी और भारत के साथ जाने की मांग कर रहे थे। इन लोगों का कहना है कि यहां तो न उनके लिए नौकरी है और न ही जीने के लिए बुनियादी सुविधाएं। वहां की जनता का गुस्सा सड़क पर उतर आया है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पीओके कश्मीर का वह हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ये विरोध-प्रदर्शन कथित रूप से मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली सहित पीओके के कई दूसरे इलाकों में एक साथ हुए हैं। प्रदशर्नकारियों का कहना है कि यहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और महिलाओं के साथ ज्यादती की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीओके में लड़के जिहाद या आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उठा ले जा रही है और परेशान कर रही है। इसी के खिलाफ पीओके में आवाज उठनी शुरू हो गई है। आतंकी बनने से इनकार कर रहे लड़कों पर सख्ती का विरोध कर रहे लोगों की आवाज भी पाकिस्तान दबाने की कोशिश कर रहा है। उनके प्रदर्शन को कुचला जा रहा है। इससे विरोध और भड़क रहा है। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि हम इंडिया जाना चाहते हैं। ये लोग कर रहे हैं कि उनके खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल करने या उन्हें परेशान करने का पाकिस्तान सरकार को कोई हक नहीं है। उनका कहना है कि भारत एक पड़ोसी देश के रूप में कहीं अच्छा है।

 

Related Articles

Back to top button