इन 7 वजहों से देखें करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक
मल्टीस्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अभिषेक वर्मन निर्देशित इस फिल्म की कहानी हिंदू-मुस्लिम विवाद पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर और टीजर खूब चर्चाओं में रहा लेकिन साथ ही फिल्म को लेकर तमाम तरह के निगेटिव ओपिनियन भी आए. अब लोगों के जेहन में सिर्फ एक सवाल है कि यदि इस फिल्म को देखने जाएं भी तो क्यों? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों आप इस फिल्म की टिकट खरीदने में अपने पैसे खर्च कर सकते हैं.
1. स्टार कास्ट- फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और कृति सेनन जैसी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक ही फिल्म में कम ही देखने को मिलती है. इतने दिग्गज सितारों का एक ही फिल्म में साथ होने का मतलब है कि एक्टिंग को लेकर कॉम्प्रॉमाइज की संभावनाएं खत्म. यानी फिल्म में आपको जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा.
2. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित- जाहिर तौर पर दोनों ही दिग्गज सितारे हैं लेकिन जो बात गौर करने वाली है वो ये कि ये दोनों पिछले 20 साल से पर्दे पर साथ नजर नहीं आए हैं. दोनों लंबे वक्त बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे, और दोनों की कैमिस्ट्री कैसी है ये फैन्स पिछली फिल्मों में देख ही चुके हैं. माधुरी और संजय इससे पहले साजन, खलनायक, इलाका और महानता जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.
3. पीरियड ड्रामा फिल्म- पिछले कुछ समय से यह देखने को मिला है कि पीरियड ड्रामा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही हैं. ऐसी फिल्में न सिर्फ दर्शकों को पसंद आ रही हैं बल्कि मेकर्स भी इस तरह की फिल्मों में तगड़ी रिसर्च और सिनेमैटोग्राफिक वर्क कर रहे हैं. पद्मावत, केसरी और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया है.
4. म्यूजिक और डांस- फिल्म कलंक के गाने और म्यूजिक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गए हैं. फिल्म के गाने देखते ही देखते लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं. पीरियड ड्रामा फिल्मों में म्यूजिक और लिरिक्स अहम होते हैं और कलंक के मामले में यह काफी शानदार लगता है.
5. करण की पहली पीरियड- करण जौहर ड्रामा और रोमांटिक फिल्में बनाने के मामले में चैंपियन रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन की तकरीबन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती रही हैं. ऐसा कम ही होता है कि धर्मा प्रोडक्शन ही फिल्म औंधे मुंह गिरे. यह पहली बार हो रहा है कि करण जौहर कोई पीरियड ड्रामा फिल्म बना रहे हैं. इसमें उनका काम कैसा होगा यह देखना दिलचस्प होगा. इससे पहले हिट रहीं सिंबा, केसरी, धड़क और राजी धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्में थीं.
6. यश जौहर का सपना- करण जौहर जिस फिल्म पर इस वक्त इतनी मेहनत कर रहे हैं वो दरअसल उनके पिता यश जौहर का सपना थी. यश जौहर इस फिल्म को बनाना चाहते थे लेकिन उनका निधन हो गया.
7. वरुण आलिया की हिट जोड़ी- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा हिट रही है. तो क्या इस बार भी दोनों का मैजिक पर्दे पर चलेगा यह देखना दिलचस्प होगा.