टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

बेगुसराय में कन्हैया कुमार का लोगों ने किया विरोध, देशद्रोही मुर्दाबाद के नारे लगाये


नई दिल्ली : बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लोग पूछ रहे हैं कि तुम्हें किससे आजादी चाहिए। बेगुसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार को उनके घर बेगुसराय में युवाओं के सवाल का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कन्हैया कुमार से एक शख्स सवाल करता नजर आ रहा है। हुआ यूं कि कन्हैया कुमार को बेगुसराय के रामदिरी गांव में कुछ लोगों ने रोक लिया। इस दौरान एक शख्स उनसे पूछ बैठा आपको किस तरह की आजादी चाहिए? देश में गरीब आजाद नहीं घूम रहे हैं? गरीबों को किसने पकड़कर रखा है? वह शख्स यहीं नहीं रुका उसने कहा कि तुम हमारे नेता बनने चले हो… बनो अच्छी बात है। लेकिन सवर्णों को जब 10 प्रतिशत आरक्षण मिला तो भी तुम उसका विरोध कर रहे थे। भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह.. इंशा अल्लाह… के नारे तुमने लगाए। इस पर कन्हैया कुमार कहते हैं तुम भाजपा से हो क्या? इस पर वह शख्स कहने लगता है कि वह नोटा को समर्थन करने वालों में से है। इसके बाद लोग देशद्रोही मुर्दाबाद का नारा लगाने लगते हैं। बताते चलें की बीजेपी के नेता गिरीराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच बेगुसराय सीट पर जबरदस्त टक्कर है।

Related Articles

Back to top button