अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका और तुर्की के बीच रक्षा हितों पर बातचीत

वाशिंगटन : अमेरिका के कार्यकारी रक्षा मंत्री पैट्रिक शनहान ने साझा रक्षा हितों को लेकर तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर के साथ बातचीत की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्री शनहान और श्री अकर ने अमेरिका और तुर्की के बीच द्विपक्षीय सहयोग तथा नाटो के सहयोगी देश के तौर पर दोनों देशों के लिए साझा सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि हासिल करने की महत्ता पर चर्चा की। बयान में कहा गया कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने रणनीतिक साझीदार के तौर पर मुलाकात की और बातचीत के दौरान अपनी-अपनी स्थिति की बजाय हितों पर चर्चा की। पेंटागन ने दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच मुलाकात का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। अमेरिका की रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर तुर्की से नाराजगी जारी है। गत तीन अप्रैल को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस रक्षा प्रणाली की खरीद के खिलाफ तुर्की को चेतावनी दी थी लेकिन तुर्की अपने फैसले पर कायम है। अमेरिकी यूरोपीय कमान के प्रमुख जनरल कर्टिस स्कैपारोट्टी ने मार्च में कहा था कि अगर तुर्की रूस से एस-400 विमान की खरीद के फैसले पर कायम रहता है तो अमेरिका को उसे एफ-35 लड़ाकू विमान बेचना कम कर देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button