मनोरंजन

एवेंजर्स की इस स्टार एक्ट्रेस को टाइम मैगजीन की सबसे प्रभावशाली 100 हस्तियों में मिली जगह

हॉलीवुड स्टार ब्रि लारसन के लिए 2019 की बेहतरीन शुरुआत हुई है. उनकी फिल्म कैप्टन मार्वल फरवरी में रिलीज़ हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमाने में कामयाब रही. ये फिल्म अब तक दुनिया भर में 1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब भी इस फिल्म को दुनिया के कई हिस्सों में दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कैप्टन मार्वल के बाद लारसन मल्टीस्टारर और बहुप्रतीक्षित फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को इस दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म में शुमार किया जा रहा है.

एवेंजर्स के अलावा लारसन के पास एक और खुश करने वाली खबर है. दरअसल उनका नाम प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किया गया है. ऑस्कर अवॉर्ड विनर लारसन इस लिस्ट में हॉलीवुड में अपनी सफलता के साथ ही अपने सामाजिक कार्यों के चलते भी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. एवेंजर्स की स्टार एक्ट्रेस ने लारसन के लिए स्वीट नोट लिखा है.

उन्होंने लिखा – एक ऐसे समय में जब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लारसन को मार्वल के अगले बेहतरीन लीडर्स में शुमार किया जा रहा है. वे एक ऐसी स्थिति में हैं जहां वे हॉलीवुड में काफी बदलाव ला सकती हैं. मैं बेहद खुश हूं कि लारसन जैसी शख़्स के हाथों में वो जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि लारसन के अलावा टाइम की इस लिस्ट में ऑस्कर विनर रामी मलिक, टेलर स्विफ्ट, बीटीएस, एरियन ग्रांडे, ड्वेन जॉनसन, सांड्रा ओ और क्रिसी टिगन शामिल हैं.

गौरतलब है कि एवेंजर्स में आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, ब्लैक विडो और हॉक आई जैसे कई सुपरहीरोज़ को देखने का मौका मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.

Related Articles

Back to top button