हैदराबाद (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश में शनिवार को दूसरी तरफ से आती ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 10 यात्री मारे गए। ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची और भागने लगे उसी दौरान यह हादसा हुआ।यह हादसा विजयनगरम जिले के गोटालम रेलवे स्टेशन पर घटी। अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों ने यह अफवाह फैलने के बाद कि ट्रेन में आग लग गई है चेन खींच दी और भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पास की लाइन पर दूसरी ट्रेन की चपेट में यात्री आ गए। मारे गए यात्रियों में दो महिलाएं शामिल हैं। दो अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।