

प्रतियोगिता में कैडेट बालक वर्ग में जेटीए के ईशान हसीब और ऋषभ ओझा ने स्वर्ण, एसकेडी आईएससी के अविरल जवाहरी और एसकेडी वृंदावन के अभिषेक नारायण तिवारी ने रजत पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में जेटीए के अनस हसीब ने स्वर्ण और हार्नर के अभिषेक चौधरी ने रजत, सब जूनियर बालक वर्ग में जेटीए के समर्थ सिंह ने स्वर्ण और एसकेडी वृंदावन के अथर्व यशवर्द्धन सिंह ने रजत और जूनियर बालिका में जेटीए के समृद्धि उपाध्याय ने स्वर्ण और स्नेहा सिंह ने रजत पदक जीता। अन्य पदक पदक विजेताओं में वैभवी नेगी, विष्णु यादव, अदिति सिंह, प्रतीक्षा मनारो, आहाद खान, माही यादव, प्रत्युष कुमार, रूद्र अग्रवाल ने स्वर्ण और अनन्या श्रीवास्तव, रोहन राय, मान्या सिंह, आशा शुक्ल, आराध्या वर्मा, अणर्व श्रीवास्तव, युवराज श्रीवास्तव ने रजत पदक जीते।