

चौक स्टेडियम में हुए फाइनल में गोल्डन ब्वायज ने शुरू से ही ताबड़तोड़ आक्रमण कर प्रतिद्वंद्वी को दबाव में ला दिया।
खेल के 25वें मिनट में गोल्डन ब्वायज के शिवम ने मिडपफील्ड से मिले एक कठिन पास पर गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद अलीगंज स्पोर्टिंग ने रक्षात्मक रूख अपना लिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और टीम एक भी गोल दाग नहीं सकी। मैच का दूसरा गोल गोल्डन ब्वायज के रोहन ने 46वें मिनट में किया। इस दौरान रोहन के शॉट को प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर देखता ही रह गया। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका और अंत में गोल्डन ब्वायज ने 2-0 की बढ़त के सहारे खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन और इंटरनेशनल ताइकांडो प्लेयर), विशिष्ट अतिथि चन्दन सिंह (इंटरनेशनल फूटबाल प्लेयर) ने पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट पुरस्कारों में बेस्ट अनुशासित टीम का अवार्ड माडर्न एकेडमी को दिया गया। बेस्ट गोल्डन बूट माडर्न एकेडमी के दिवित को दिया गया।