बड़ी खबर : ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय में खेद जताया, कहा—जोश में बोल गये
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर दिए गए ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर खेद जताया है. हाल ही में राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसे थे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ही चोर है. राहुल के इस बयान पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी. राहुल ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो ये जोश और उत्तेजना में बोल गए. दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता दौरे पर हैं. कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी चीफ अमित शाह ने यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला. बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘बाटला हाउस में जब एनकाउंटर हुआ, सोनिया जी को आतंकवादियों के मरने पर रोना आ गया था. जबकि अपना एक बहादुर पुलिस इंस्पेक्टर वहां शहीद हो गया, लेकिन उनकी मौत पर सोनिया जी को रोना नहीं आया. इस पर कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए.’