हार्दिक पटेल ने नए संगठन की घोषणा की
नई दिल्ली। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को घोषणा की कि वह अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना का गठन करेंगे और इस संगठन के तहत देशभर के कुर्मी, गुज्जर, मराठा और पटेल समुदायों को एकजुट किया जाएगा। गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण का आंदोलन चला रहे हार्दिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नया संगठन आरक्षण के मुद्दे पर इन समुदायों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेगा।
पटेल ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए लडे़गी।’’
पटेल ने कहा कि वह सरकारी नौकरियों में जाति आधारित आरक्षण के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे। इसके पहले हार्दिक ने कहा था कि वह नौकरियों में उम्मीदवार की आर्थिक स्थिति पर आधारित आरक्षण के लिए लड़ेंगे। पटेल ने अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में एक महासभा आयोजित करने की योजना बनाई है।