लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह (सात विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद दमदार बल्लेबाजी के सहारे लाइफ केयर क्लब ने प्रथम श्री हरीश चंद्र गोयल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सेंट्रल क्लब को छह विकेट से हराकर जीत लिया। माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में सेंट्रल क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 31 ओवर में 123 रन बनाकर ही ढेर हो गया।
पिंटू गौतम (39) और आदिल सिद्दीकी (25) ही टीम से टिक कर खेल सके। लाइफ केयर से प्रशांत सिंह ने 6 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 21 रन देकर सात विकेट चटकाए। दर्शित भारद्वाज को दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आकाश उपाध्याय (38 रन, 32 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), मुकुल शर्मा (नाबाद 27 रन, 42 गेंद) और शुभम मिश्रा (नाबाद 45 रन, 52 गेंद) की पारियों से 24.4 ओवर में मात्र चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर छह विकेट से खिताबी जीत दर्ज की। सेंट्रल क्लब से यश साहनी ने दो विकेट चटकाए। राहुल यादव व ए.खान को एक-एक विकेट मिला। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन आफ द सीरीज सेंट्रल क्लब के यश साहनी (131 रन, 13 विकेट), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लाइफ केयर के आकाश उपाध्याय (284 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सेंट्रल क्लब के पिंटू गौतम (13 विकेट) चुने गए। समापन समारोह में माइक्रोलिट जिमखाना के मालिक अजय जैन, वरिष्ठ खेल पत्रकार एसएम अरशद और राकेश जोशी ने पुरस्कार वितरित किए।