अन्तर्राष्ट्रीय
परस्पर निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रीय हो चीन की बीआरआई : व्लादिमिर पुतिन
मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) न केवल व्यापार पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए बल्कि इसके जरिये विभिन्न क्षेत्रों में आपसी निवेश और संयुक्त परियोजनाओं को भी बढ़ावा देना चाहिए। पुतिन ने यहां चीन के दौरा पर जाने से पहले एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा, हमें न सिर्फ व्यापार करना चाहिए बल्कि परस्पर निवेश, संयुक्त बुनियादी ढाँचा, परिवहन, रसद, पारिस्थितिक परियोजनाओं, औद्योगिक तथा तकनीकी सहयोग, वैज्ञानिक और शैक्षिक परियोजनाओं को प्रोत्साहित करना करने के साथ मानवीय संपर्क को सक्रिय करना चाहिए।