अन्तर्राष्ट्रीय
सूडानी सैन्य परिषद के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दिया
मॉस्को : सूडान राष्ट्रपति उमर बशीर के तख्तापलट के बाद शासन चलाने के लिए गठित सैन्य परिषद के तीन प्रतिनिधियों ने विपक्ष के साथ वार्ता के बाद इस्तीफा दे दिया है। मैसरावी समाचार आउटलेट ने गुरुवार को सैन्य परिषद के प्रवक्ता शम्स अल-दीन कबाशी के हवाले से बताया कि सैन्य परिषद के प्रतिनिधियों के इस्तीफे के फैसले पर विचार किया जा रहा है। इस्तीफा देने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि सेना ने सूडान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद 11 अप्रैल को राष्ट्रपति उमर बशीर को सत्ता से हटा दिया था। देश में जल्द से जल्द नागरिक सरकार स्थापति करने के लिए प्रदर्शन अभी भी जारी है।