लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेटियों पर हैवानों का जुल्म लगातार जारी है। आये दिन हो रहे महिला अपराधों से सरकार ही हर जगह थू-थू हो रही है। ताजा मामला माल थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटना की तफ्तीश के बाद शव को पीएम के लिए भेजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग मान रही है। युवती के घरवाले तिलक समारोह में गए थे। लौटने पर जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला। परिवारीजन पड़ोस के घर से किसी तरह अंदर दाखिल हुए तो युवती का शव बंद कमरे में चारपाई पर मिला। फिलहाल पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस केस में घरवालों से भी पूछताछ कर रही है।