लोकसभा चुनाव : नरेंद्र मोदी ने काशी से दाखिल किया नामांकन, महिला प्रस्तावक के छुए पैर
-
प्रस्तावकों में डोमराजा के बेटे और एक चौकीदार भी शामिल
वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की दत्तक बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान अमित शाह, सुषमा स्वराज, नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे. इसके पहले मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से एक काम कल पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना. बनारस जीत गए, पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ में बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे.’ गुरुवार को पीएम ने 6 किलोमीटर रोड शो करके अपनी ताकत का एहसास कराया था. इस बार उनके प्रस्तावकों में डोमराजा के बेटे और एक चौकीदार भी शामिल हैं. इस लिस्ट में संघ के एक पुराने कार्यकर्ता और एक महिला प्रिंसिपल भी शामिल हैं. पिछले साल के किसी प्रस्तावकों को इस बार मौका नहीं मिल पाया है. गौरतलब है कि प्रस्तावकों के लिए बीजेपी की स्थानीय इकाई ने 9 नाम भेजे थे, जिसमें से चार नामों पर मुहर लगाई गई है. इस बार मणिकर्णिका घाट निवासी डोमराजा के बेटे जगदीश चौधरी, हुकुलगंज के रहने वाले संघ व पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, एमबीबीएस डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, प्रोफेसर रमाशंकर पटेल और एक चौकीदार भी शामिल हैं, जिसका नाम राम शंकर पटेल बताया जा रहा है. 2014 में जब मोदी वाराणसी से अपना नामांकन कर रहे थे तो उस वक्त उनके प्रस्तावकों में मशहूर गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा, रिटायर जज गिरिधर मालवीय, गंगा सेवक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे. उधर, पीएम मोदी के नामांकन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने एनडीए के घटक दलों को भी आमंत्रित किया था. शुक्रवार को पीएम मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए के कई दिग्गजों का जमावड़ा रहा. मोदी के नामांकन की खास बात ये है कि पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे. नीतीश कुमार के अलावा शिवसेना के उद्धव ठाकरे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हुए. लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री नेता रामविलास पासवान, एआईएडीएमके, अपना दल और उत्तर-पूर्व के संगठन एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो निकाला. इस रोड शो में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. ढाई घंटे के इस रोड में काशी पूरी तरह भगवामाय नजर आई. रोड शो के बाद पीएम मोदी गंगा आरती में भी शामिल हुए थे.