लखनऊ: संदीप श्रीवास्तव ने अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही 15वीं अविजय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पहले दौर में प्रेम सिंह मेहता (रेटिंग 1379) को ड्रा पर मजबूर कर आधा अंक छीन लिया. वही अन्य सभी वरीय खिलाड़ी अपने-अपने मैच जीतकर बढ़त बनाये हुए है.
पहले बोर्ड पर आरिफ अली ने संयम श्रीवास्तव को, दूसरे बोर्ड पर पवन ने अलोक कुमार को, तीसरे बोर्ड पर आशू वर्मा ने अविचल को और चौथे बोर्ड पर केके खरे ने आयुष को पराजित किया. आरिफ अली, पवन बाथम, आशू वर्मा, केके खरे, पुनीत गुरनानी, डेविड युंग, केके केसरवानी, अर्जुन सिंह और आरएम वर्मा सभी 1-1 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है.