आर्यकुल कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में आज कीवी लैब्स लिमिटेड (फार्मासिटीकल) कंपनी आयी थी। वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी की तरफ से मैनेजर संजय कुमार मौजूद रहे। इस प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 50 छात्र व छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। ड्राइव में मौजूद सभी छात्र फार्मेसी विभाग के थे। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन एम. फार्म विभाग की एच. ओ. डी. डॉ नवनीत बत्रा द्वारा कराया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण पर्सनल इंटरव्यू का था जिसमे 6 छात्रों का चयन किया गया। वहीँ प्लेसमेंट ड्राइव की आगे की प्रक्रिया जल्द ही कराई जाएगी।
विद्यार्थियों का कहना है, आर्यकुल कॉलेज हमारे सुनहरे भविष्य के लिए एक अच्छा अवसर दे रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि कॉलेज बेहतर से बेहतर कंपनी में हमारा प्लेसमेंट करवाएगी। इसी तरह कॉलेज में हर वर्ष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है और हमेशा की तरह बड़ी तादाद में बच्चों का कैंपस प्लेसमेंट भी होता है। कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा, आर्यकुल का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं है बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के योग्य भी बनाना है। छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रैक्टिकल अनुभव लेना भी उतना ही जरूरी है जिससे वे फील्ड में भी बेहतर प्रदर्शन कर सके और सफलता की ऊँचाइओं को छू सकें।