अभिनेत्री प्रिया बथीजा कवलजीत सलूजा के साथ तलाक ले रही हैं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Priya-Bathija.jpg)
कई धारावाहिकों की चर्चित अभिनेत्री प्रिया बथीजा को लेकर खबर मिली है कि वे अपने पति कवलजीत सलूजा के साथ तलाक ले रही हैं। इन दोनों की शादी 22 मई 2017 को हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया बथीजा ने मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। प्रिया बाथ का आरोप है कि उनसे जबरदस्ती आम सहमति से तलाक के नाम पर कागजों पर साइन कराए गए। उनका आरोप है कि शादी के 6 महीनों के अंदर ही कंवलजीत का रवैया बदल गया और वे उनके साथ हाथापाई करने लगे।
प्रिया का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन अब पानी सर के ऊपर से बहने लगा, तो उनको ये कदम उठाना पड़ा। प्रिया का कहना है कि वे घरेलू हिंसा का मामला पुलिस में दर्ज करा चुकी हैं और अब वे साथ ही तलाक का मामला भी अदालत में लेकर जाएंगी। प्रिया ने ख्वाहिश सीरियल में आफरीन का किरदार निभाया था, जिसमें उनको काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा वे बसेरा, कितनी मोहब्बत है, फिर हम मिलेंगे, द्वारिकाधीश, कसम से, एक बूंद इश्क जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम किया है।