लखनऊ। बीते कुछ समय से यूपी का हॉकी में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। हमारी टीम ने सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। यह बात बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को आयोजित वार्षिक सभा की बैठक में यूपी हॉकी की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हॉकी यूपी के महासचिव डा. आरपी सिंह ने कही। इस बैठक में हॉकी के विकास की बात हुई और यह निर्णय लिया गया कि यूपी के प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा।
यूपी हॉकी की वार्षिक सभा की बैठक आयोजित
डा.आरपी सिंह ने इस बात पर खुशी जताई गई कि यूपी हॉकी काफी बेहतर काम कर रही है। इसमें पिछले कुछ सालों में कई प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट भी लखनऊ में आयोजित किए गए जिसमें हाल ही में आयोजित कराई गई इंडो-फ्रांस महिला हॉकी सीरीज भी कराई गई जिसमें मेजबान ने सीरीज जीत कर इतिहास रचा। इस टूर्नामेंट से हॉकी की नई पौध को कई नए गुर सीखने को मिले। वहीं खेलो इंडिया गेम्स में भी यूपी की टीम ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बैठक में मौजूद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद का सम्मान किया गया। उन्होंने सम्मान के बाद कहा कि यूपी हॉकी और डा.आरपी सिंह यूपी में हॉकी के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे है। इनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने बखूबी निभाई। मुझे उम्मीद है कि यूपी में हॉकी के गौरवशाली दिन फिर देखने को मिलेंगे। इस बैठक में यूपी हॉकी की सभी सदस्य जिला इकाईयां भी मौजूद थी।