टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
गुरप्रीत और सुनील को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/sunil-kumar.jpg)
शियान । भारत के गुरप्रीत सिंह और सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही रजत पदक जीता है।
गुरप्रीत को खिताबी मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी हियोनवू किम ने 8-0 से हराया। इससे पहले गुरप्रीत ने क्वॉर्टर फाइनल में कतर के बखित शरीफ बद्र को 10-0 से पराजित किया था। वहीं सुनील कुमार ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6-5 से हराया।
इसके अलावा सुनील कुमार सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अजामत कुस्कुबायेव को हराकर फाइनल में पहुंचे पर उन्हें ईरान के हुसैन अहमद ने हराया। इससे पहले सुनील ने ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14-7 से शिकस्त दी थी। प्रेम भी पदक के दावेदार थे पर क्वॉर्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव से हार के साथ ही बाहर हो गये। (ईएमएस)