![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Almas-Shauqat-Sound-Images-wearing-blue-U-P-CA-t-shirt.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Almas-Shauqat-Sound-Images-wearing-blue-U-P-CA-t-shirt-240x300.jpg)
एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में अलमास शौकत (120) के शतक के साथ अंशुमान पाण्डेय (52 रन, 57 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) और नीलेंद्र पी.सिंह (नाबाद 50 रन, 20 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतकों से निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन का विशाल स्कोर बनाया। रूद्रांश क्लब से राघवेंद्र कनौजिया ने दो जबकि वंशराज व विनय यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में रूद्रांश क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए विपुल कृष्णा (42 रन, 40 गेंद, 6 चौके, दो छक्के), अमान रजी (38), राघवेंद्र कनौजिया (23) और शिवांश दीक्षित (22) की पारियों के बावजूद 24.5 ओवर में 141 रन ही बना सका। साउंड इमेजेस से मुनिंदर कुमार मौर्या ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोनू पासवान व अंशुमान पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले।
यूपी टिम्बर की जीत में हसन अख्तर का पंजा
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Hasan-Akhrar-U-P-Timber-wearing-white-t-shirt-with-bag-261x300.jpg)
अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीजः डैब्बल अकादमी विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रचित गुप्ता (45 रन, 31 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) की उपयोगी पारी और सौरभ सिंह (नाबाद 50 रन, 45 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से डैब्बल अकादमी ने अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीज में सेंट्रल क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया।
केजीएमयू मैदान पर सेंट्रल क्लब ने अनिकेत (100 रन, 84 गेंद, 15 चौके, दो छक्के) के शतक से निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। डैब्बल अकादमी से शिवम व अंश मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में डैब्बल अकादमी ने 25.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। सेंट्रल क्लब से सत्यम पाण्डेय ने तीन जबकि हेमंत पाण्डेय ने दो विकेट चटकाए।