लखनऊस्पोर्ट्स

एलपीजी टेनिस सर्किट टूर्नामेंट चार मई को 

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में  इस माह बच्चों, महिलाओं-पुरूष और टेनिस कोचों के लिए एलपीजी (लर्न प्ले ग्रो) टेनिस अकादमी के तत्वावधान में तीन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर पहला टूर्नामेंट एलपीजी टेनिस सर्किट चार मई को होगा जिसमें सात से नौ साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टेनिस को ग्रास रूट लेवल पर प्रमोट करने के लिए हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छोटी उम्र से टेनिस के प्रति रूचि जगाना है।
एलपीजी (लर्न प्ले ग्रो) टेनिस अकादमी के निदेशक प्रतीक त्यागी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दूसरा टूर्नामेंट द सोशल्स (एमेच्योर टेनिस चैंपियनशिप) 11 मई को होगा। यह टूर्नामेंट उन बच्चों और बड़ों के लिए होगा जो फिटनेस केे लिए खेलते है। इस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स और मिक्स डबल्स के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट में केवल एमेच्योर (शौकिया) खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है। हालांकि टूर्नामेंट में पूर्व आइटा और आईटीएफ खिलाड़ियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
वहीं तीसरा टूर्नामेंट द कोचेज कप 12 मई को होगा। यह टूर्नामेंट टेनिस प्रशिक्षकों के लिए आयोजित होगा जिसमें सभी आयु वर्ग के कोच हिस्सा ले सकते है। इन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेेने के लिए मोबाइल नः 9648544671 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button